Ad Image

वरिष्ठ नागरिकों के लिए टोल फ्री एल्डरलाइन-14567 सेवा की शुरूआत

वरिष्ठ नागरिकों के लिए टोल फ्री एल्डरलाइन-14567 सेवा की शुरूआत
Please click to share News

चमोली । वरिष्ठ नागरिकों की समस्या के निदान के लिए राज्य में टोल फ्री एल्डरलाइन-14567 सेवा की शुरूआत हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत एवं समाज कल्याण मंत्री श्री यशपाल आर्या ने वर्चुअल माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए ‘‘उत्तराखंड वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन (एल्डरलाइन-14567)’’ का विधिवत् शुभारंभ किया। एल्डरलाइन पर सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बडे गौरव की बात है कि पूरे देश में उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य बना है जिसने वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर लांच किया है। इस हेल्पलाइन का उदेश्य वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिक टोल फ्री एल्डरलाइन पर अपनी समस्याएं बता कर अपनी कठिनाइंयों को घर बैठे बैठे सीधे प्रशासन तक पहुॅचा सकेंगे और प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं का त्वरित निदान होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि एल्डरलाइन-14567 सेवा का दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रचार प्रसार होना चाहिए ताकि हर बुर्जुग को इसका लाभ मिल सके।

समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि एल्डरलाइन के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को अपनी समस्या का निदान  कराने के लिए अब मुश्किलों का सामना नही करना पडेगा।  

इस अवसर पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा, जिला प्रोबेशन अधिकारी धंनजय लिंगवाल सहित वरिष्ठ नागरिक भागचन्द्र लाल, त्रिलोक सिंह, सोवन सिंह, गंगा सिंह, चन्द्र सिंह जुड़े थे।

टिहरी में भी  वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा वरिष्ठ नागरिक कमल सिंह महर, सुंदर लाल उनियाल, बाल गोविन्द ममगाई समेत कई वरिष्ठ नागरिक जुड़े रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories