स्वाला चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश, गुणवत्ता से समझौता नहीं: डीएम मनीष कुमार

चम्पावत 9 जनवरी 2026 | जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने स्वाला मार्ग चौड़ीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हिल साइड पर निर्मित किए जा रहे सात बेंचों का अवलोकन किया और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने डाउन साइड कटिंग कार्य का भी जायजा लेते हुए इसे शीघ्र पूर्ण करने को कहा, ताकि मार्ग निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा हो सके। उन्होंने पहाड़ से अनावश्यक मिट्टी समय रहते हटाने तथा इस कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए, जिससे भविष्य में तकनीकी या सुरक्षा संबंधी समस्याएं न उत्पन्न हों।
उन्होंने निर्देशित किया कि हिल साइड पर सबसे निचला बेंच तैयार होते ही इसकी सूचना तत्काल दी जाए, ताकि आगे की कार्ययोजना के अनुसार निरीक्षण किया जा सके। साथ ही निर्माण अवधि के दौरान यातायात का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, जिससे आम जनता को असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुलिस विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



