कब होगी इस टैंक की मरम्मत? गंदा पानी पीने को मजबूर दिलशाद गार्डन के लोग
Garh Ninad Samachar।
*एक नागरिक की पाती मंत्री के नाम*
दिल्ली। आदरणीय राजेंद्र पाल गौतम जी ये पानी का टैंक जिससे पानी की सप्लाई पॉकेट ए और पॉकेट बी दिलशाद गार्डन में होती है। जो तकरीबन दो साल से टूटा हुआ है। अब इसका बहुत बड़ा हिस्सा टूट चुका है।
इस टैंक की मरम्मत करने के लिए कई बार दोनों आर डब्ल्यू ए की तरफ से जल बोर्ड विभाग को लेटर दे चुके है पर अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। इसके टूटे होने की वजह इस पानी के टैंक में जानवर और पक्षियों के गिरने की आशंका है। इसके अलावा धूल मिट्टी गिरती रहती हैं और वहीं गन्दा पानी रोज सप्लाई हो रहा है।
आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारे सीमापुरी क्षेत्र से विधायक भी हैं, दिल्ली सरकार में मंत्री भी हैं आपसे ये चीज अनदेखी क्यों हो रही है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं।
आपका शुभचिंतक।