मुख्यमंत्री धामी आज राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई अन्य नेताओं से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली के दौरे पर
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भेंट करेंगे।
श्री धामी शनिवार को 11:45 बजे प्रधानमंत्री से, 1:00 बजे महामहिम राष्ट्रपति से 3:00 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शाम 5:00 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , 5:20 बजे भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय और शाम 6:00 बजे नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह से मिलेंगे ।
मुख्य सचिव डॉक्टर सुखबीर सिंह संधू के अलावा कुछ अन्य अधिकारी भी उनके साथ हैं।
मुलाकात के दौरान वह प्रधानमंत्री मंत्रालय से संबंधित मामलों की पैरवी करेंगे । वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट करेंगे ।
मुख्यमंत्री धामी प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्य में कोविड-19 की रोकथाम, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, टीकाकरण अभियान आदि के बारे में जानकारी देंगे।