भासों से बंडरिया तोक तक 800 मीटर सड़क डामरीकरण करने की मांग
नई टिहरी। भाजपा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी एवं चाका पिछवाड़ा के पूर्व प्रधान रविंद्र सेमवाल ने नगर विधानसभा के अंतर्गत भासों पुल से भागिरथीपुरम- कोटेश्वर मोटर मार्ग के बंडरिया नामे तोक तक लगभग 800 मीटर सड़क के डामरीकरण की मांग की है।
सेमवाल ने इस सम्बंध में नरेन्द्रनगर के विधायक एवं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर की ओर से पौड़ीकंगाल-भासों मोटर का निर्माण कराया जा रहा है। क्योंकि भासों पुल से कोटेश्वर जाने वाली सड़क का लगभग 800 मीटर हिस्सा नरेंद्र नगर विधानसभा में पड़ता है जिसको पीएमजीएसवाई कीर्तिनगर ने छोड़ दिया है।
ऐसे में लोगों को जगह जगह गड्ढे होने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का यह हिस्सा भागिरथी नदी के किनारे होने के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।