Ad Image

सभी पर्यटक स्थलों पर एक्टिव सर्विलांस की तैयारी- इवा आशीष

सभी पर्यटक स्थलों पर एक्टिव सर्विलांस की तैयारी- इवा आशीष
Please click to share News

 नई टिहरी । जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत जनपद के सभी पर्यटक स्थलों पर एक्टिव सर्विलांस किया जाना है ताकि जनपद में कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर का प्रसार न होने पाये।

उन्होंने बताया कि एक्टिव सर्विलांस के तहत जनपद के पर्यटक स्थलों में व्यवसाय कर रहे तथा निवास कर रहे लोगों की सम्भावित गणना करते हुए न्यूनतम 25 प्रतिशत लोगों की प्रत्येक 15 दिनों में सैम्पलिंग की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटक स्थलों पर जिन होटल स्वामियों द्वारा अपने समस्त स्टाफ की नियमित रुप से सैम्पलिंग करायी जा रही हैं उन्हें सैम्पलिंग से छूट रहेगी।

जिलाधिकारी ने आमजन से एक्टिव सर्विलांस कार्य में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही जिलाधिकारी ने चेतावनी भी जारी की है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा एक्टिव सर्विलांस कार्य में बाधा डाली जायेगी तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 एवं महामारी अधिनियम-1857 संशोधित अध्यादेश-2020 के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories