Ad Image

दो दिवसीय दौरे पर घनसाली पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक का जोरदार स्वागत

दो दिवसीय दौरे पर घनसाली पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक का जोरदार स्वागत
Please click to share News

घनसाली से लोकेंद्र जोशी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए मेरा बूथ सबसे मजबूत व बूथ जीता चुनाव जीता  का संदेश दिया। साथ ही सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज सारे दल मोदी को रोकना चाहते है लेकिन मोदी आज विश्व में भारत के गौरव व स्वाभिमान को बढ़ा रहे है। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  श्रीमती सोना सजवान ने जनपद की सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहराने का आह्वान किया। 

विधायक शक्ति लाल शाह ने अपने चार साल के कार्यकाल में अपनी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि, हमने गंगी,गेवाली, और पिनस्वाड जैसे अति दुर्गम क्षेत्रों को मोटर मार्गों से जोड़ा। कहा कि हमारा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास करना है।  

जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने संगठनात्मक स्वरूप पर बल देते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर पूर्ब जिला पंचायत सदस्य प्रेम लाल त्रिकुटिया तथा प्रधान जाख श्रीमती पुष्पा भंडारी  को प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने पार्टी में सम्मिलित  किया। घनसाली विधानसभा के  तरफ से  मुख्य अतिथियों को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।

घनसाली विधानसभा के भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक समाजसेवी दर्शन लाल आर्य ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को  सनातन धर्म के प्रतीक हनुमान जी की गदा तथा भाजपा जिला प्रभारी प्रदेश कोषाध्यक्ष मितल को तलवार भेंट तथा अतिथियों को शॉल भेंट की। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेलवाल ने स्मृति चिन्ह व शाल भेंट किये। 

इस अवसर पर राज्य मंत्री भागीरथी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अब्बल सिंह बिष्ट, भाजपा प्रदेश मंत्री व कार्यक्रम समन्वयक आदित्य चौहान,  जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष  सुभाष रमोला, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती वसुमती घनाता, ज्येष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह गुसाईं, कनिष्ठ प्रमुख चंद्र मोहन नौटियाल, भाजपा जिला महामंत्री  नलिन भट्ट, गोविंद रावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद उनियाल समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्य क्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट ने किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories