अणुव्रत भवन सेक्टर 24 के तुलसी सभागार में दीक्षार्थी समारोह का आयोजन
“राग से विराग की ओर” विषय पर व्याख्यान देगें नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज
चंडीगढ़ ब्यूरो। अणुव्रत भवन सेक्टर 24 में जन्माष्टमी पर दीक्षार्थी अभिनन्दन समारोह का आयोजन मनीषी संत श्री विनय कुमार आलोक जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है जिसमें “ राग से विराग की ओर “ विषय पर नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज , मुनि श्री अभय कुमार, सन्मति मुनि जी साहिल एवं श्रमण संघीय सलाहकार श्री विनय मुनि भीम अपने ओजस्वी प्रवचन देगें।
अणुव्रत भवन के मीडिया सलाहकार श्री अशोक माण्डा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अणुव्रत भवन के तुलसी सभागार में 30 अगस्त को 11 बजे से आयोजित होने वाले इस विद्वत्त महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में देशभक्त विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ जोरा सिंह, ओएसडी मुख्यमंत्री पंजाब अंकित बंसल, जामा मस्जिद चंडीगढ़ के इमाम मौलाना अजमल खां, पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अशोक, केवल कृष्ण गोयल पंजाब प्रांतीय अध्यक्ष, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा रतनलाल जैन, सुनील खुल्लर उपस्थित रहेंगे।
चण्डीगढ़ नगर निगम के महापौर श्री रविकांत शर्मा समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।