बूढाकेदार संगम पर नहाते वक्त अनजान बहा, खोजबीन जारी
घनसाली लोकेंद्र जोशी। विकासखंड भिलंगना के बूढ़ाकेदार संगम पर आज शनिवार सायं 4 बजे के करीब स्नान करते किसी अनजान व्यक्ति को बहते हुए देख ग्रामीण जब तक मौके पर बचाने के लिए दौड़े इतने में देखते ही देखते व्यक्ति नदी के तेज बहाव में ओझल हो गया।
सूचना मिलते ही प्रभारी तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत, कानूनगो दिनेश सिंह, राजस्व उप निरीक्षक थाती, गब्बर सिंह रावत, राजस्व उप निरीक्षक डालगांव मनोहर नेगी आदि घटनास्थल पर पहुंचे । काफी खोजबीन के बाद भी उक्त का पता नहीं चला।
उप जिलाधिकारी रजा अब्बास ने कहा कि व्यक्ति की खोजबीन हेतु एस डी आर एफ की टीम को बुलाया गया है। बचाव कार्य अंधेरा होने के कारण बंद कर दिया गया है।
उधर बूढ़ाकेदार संगम पर हनुमान मंदिर में रह रहे महाराज नवीन गिरी ने बताया कि आज कहीं से भूले भटके व्यक्ति संगम पर पहुंचा अपने को भूखा बता रहा था जितने में महाराज इस व्यक्ति के लिए चाय पकौड़ी बनाने में लगे उतने में यह व्यक्ति स्नान करने के लिए संगम पर चला गया। कुछ देर बाद महाराज के ढूंढने में पता चला कि वह व्यक्ति गायब है कुछ ही देर बाद सामने से प्रत्यक्ष दर्शी ग्रामीणों के द्वारा बहते हुए व्यक्ति को देखा गया। ग्रामीणों ने काफी देर तक बहुत कोशिश की मगर व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया।
राजस्व उप निरीक्षक गब्बर थाती बूढ़ाकेदार के अनुसार नहाते हुए व्यक्ति के कपड़ों में एक बैंक पासबुक मिली जिसमें नेहा शर्मा पत्नी हरिओम एच 187 नेहरू कॉलोनी आराघर देहरादून लिखा हुआ मिला। जबकि साथ में आधार कार्ड की एकतरफा कॉपी मिली है जिसमें बाप का नाम हुकमीराम ग्राम फाली पोस्ट ऑफिस सेनतिफली जिला चमोली है।
अंधेरा होने के कारण खोजबीन जा कार्य रोक दिया गया है। एसडीआरएफ के पहुंचने पर सुबह फिर से खोजबीन शुरू की जाएगी।