उत्तराखंडविविध न्यूज़हादसा
Breaking:खाई में गिरी बैगनार, सभी सुरक्षित

टिहरी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जनहानि की सूचना नहीं
देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग बागवान के पास 01 वैगनार DL2CBB-7323 सडक़ से 10 फुट नीचे गड्ढे मे जा गिरी जिसमे 01 महिला व 02 आदमी सवार थे जो सुरक्षित है।
1- रविकुमार उम्र-38
2-प्रियंका उम्र-37
3-प्राजंल-35
पता- सभी दिल्ली के निवासी हैं।
भूकंप

आज सुबह आपदा प्रबंधन द्वारा जारी सूचना के अनुसार टिहरी गढ़वाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र जनपद टिहरी गढ़वाल की तहसील बालगंगा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बनाली/उरणी के ऊपर जंगल (फारेस्ट रेंज) में था। किसी प्रकार की क्षति/नुकसान की सूचना नहीं है।



