जिलाधिकारी इवा आशीष ने जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन समिति की बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नई टिहरी। जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जनपद के जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों, पशु चिकित्सालयों को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में शत प्रतिशत पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने जनपद की समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूड़ा वाहनों में बायोमेडिकल न डाला जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग की 282 इकाई है। जिसमें से जिला चिकित्सालय बौराड़ी व श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर से बायो मेडिकल वेस्ट का उठान व निस्तारण एनजीओ/कंपनी द्वारा किया जाता है।
इसके अलावा अन्य चिकित्सालयों मे बायो मेडिकल वेस्ट का डीप बरियल के माध्यम से निस्तारण किया जाता है। वहीं 59 स्वास्थ्य इकाइयों द्वारा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में पंजीकरण को नवीनीकृत किया जाना शेष है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन डॉक्टर एलडी सेमवाल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के वैज्ञानिक सहायक रविंद्र पुंडीर के अलावा नगर पालिकाओ/पंचायतों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।