जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ भिलंगना के चुनाव में वर्तमान ब्लाक कार्यकारिणी को दिया एक मौका और

घनसाली से लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट
घनसाली। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ भिलंगना के त्रैवार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। नई कार्यकारिणी के लिए सर्वसम्मति से पिछली कार्यकारिणी को दोबारा मौका दिया गया।
जिसमें लक्ष्मी प्रसाद भट्ट अध्यक्ष, अनिल रतूड़ी महामंत्री, राकेश शाह कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह कैंतुरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती सुलक्षणा भट्ट संयुक्त मंत्री निर्विरोध चुने गए।
अधिवेशन जनपद अध्यक्ष, जगवीर सिंह खरोला, मंत्री मुनेन्द्र राणा, रामानुज बहुगुणा, पन्नालाल शाह ,आर बी सिंह आदि की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
कोविड-19 के बाद दो वर्षों में पहला अवसर रहा जब बड़ी संख्या शिक्षक एक साथ उत्साह के साथ दिखे। अधिवेशन में शिक्षकों ने अपने अपने विचार रखे। पिछली कार्यकारिणी के कार्यकाल पर सभी शिक्षकों ने संतोष व्यक्त करते हुए सदन में एक स्वर में निर्णय लिया गया कि भिलंगना विकासखंड में वर्तमान कार्यकारिणी को ही एक मौका और दिया जाए। इसके लिए वर्तमान ब्लाक कार्यकारिणी को निर्विरोध के रूप में एक मौका और दिया गया।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अतिथियों सहित शिक्षक साथियों का आभार किया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर सुनील, विजय असवाल, उम्मेद सिंह नेगी, मोहन सेमवाल ,रामानुज, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, अनिल रतूड़ी ,जगदीश प्रसाद उनियाल, धनीराम थपलियाल, हुकम सिंह रावत, अनीता बडोनी, ममता चंदेल, सुमनलता मियां, महेश्वर सेमवाल, चंडी प्रसाद तिवारी, विजय राम जोशी, लालमणि भट्ट, बालेंद्र प्रसाद, बृजेश शाह, सुरेंद्र कैतुरा, हुकम सिंह रावत, प्रेम लाल रमोला, सुंदर सिंह, सूर्यमणि उनियाल, वेद प्रकाश पुंडौरा, डॉक्टर दिनेश चंद्र बडोनी आदि लोग उपस्थित रहे ।