Ad Image

17 अक्टूबर से होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्लेइंग 11 में इन्हें मिली जगह

17 अक्टूबर से होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्लेइंग 11 में इन्हें मिली जगह
Please click to share News

गढ़ निनाद ब्यूरो।

मुंबई। आगामी 17 अक्टूबर 2021 से ओमान और यूएई में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।  मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति की बुधवार को मुंबई में हुई बैठक में भारतीय स्क्वॉड का चयन किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा। इसका फाइनल 14 नवंबर को होगा। इसके लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा इस प्रकार की गई है।

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी. स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर,दीपक चाहर।

बता दें कि टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालीफाइंग टीमें भाग लेंगी, इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेंगी। प्रारंभिक दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश,श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है।

टी20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ सुपर 12 के ग्रुप-2 रखा गया है। ग्रुप-1 में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल है, जबकि क्वालीफाइंग राउंड से प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें इन दोनों ग्रुपों में जुड़ेंगे।

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टी20 विश्व कप के लिए टीम का मार्गदर्शन करेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories