Ad Image

तम्बाकू के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए-इवा आशीष

तम्बाकू के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए-इवा आशीष
Please click to share News

नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों के आस-पास तंबाकू की बिक्री व सेवन पर सख्ती से कार्यवाही सुनिश्चित  करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू के प्रति जागरूकता संबंधी पोस्टर/बैनर/पेंटिंग इत्यादि करवाई जाए। साथ ही कहा कि यदि स्कूलों में कोई बच्चा नशा करते हुए पाया जाता है तो इसकी जानकारी उनके परिजनों को जरूर दी जाए। 

उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए संबंधित स्कूलों के नजदीक थाना चौकियों के प्रभारियों को आसपास की दुकानों का मौका मुआयना करने के भी निर्देश दिए हैं। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, डीडीओ सुनील कुमार, डॉ एलडी सेमवाल, शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, सीओ सदर श्री बलूनी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएम जोशी,  साइक्लोजिस्ट डॉ रीना सिंह, जिला सलाहकार कनिष्क काला, सामाजिक कार्यकर्ता मधु डोभाल आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories