राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा मे “पोषण का जीवन मे महत्व” विषय पर वेबीनार का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा मे “पोषण का जीवन मे महत्व” विषय पर वेबीनार का आयोजन
Please click to share News

नई टिहरी। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे प्राचार्य प्रो० विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह (1 से 30 सितंबर) के उपलक्ष्य मे ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम मे प्रो० अग्रवाल ने पोषण के बारे मे जानकारी देते हुई कहा कि हमे प्रतिदिन संतुलित आहार लेना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ तथा निरोगी रहेगा। मुख्य वक्ता के रूप मे वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ० भरत गिरी गोसाई द्वारा पोषण का जीवन मे महत्व विषय पर व्याख्यान दिया गया। अपने व्याख्यान मे उन्होने पोषण के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, खनिज लवण, विटामिन एवं जल की आवश्यकता तथा उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी द्वारा किया गया। उन्होने कहा कि हमे फास्ट तथा जंक फूड की तुलना मे  पारंम्परिक आहार का सेवन को प्राथमिकता देना चाहिए जिससे हमारा शारीरिक व मानसिक विकास अच्छी तरह से होगा। 

वेबीनार में डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० विजय राज उनियाल, डॉ० अजय कुमार,  डॉ० अमित कुमार सिंह, डॉ० सीमा, डॉ ० कृतिका, डॉ० प्रमोद सिंह रावत, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० राकेश रतूड़ी, डॉ० छत्र सिंह कठायत, डॉ० अनुपम सिंह, श्री कुन्दन लाल, श्री अजीत नेगी, श्री अंकित रावत, श्री सुरेंद्र सिंह, श्री रोहित कुमार, श्री प्रताप राणा तथा महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories