जनपद के डाक घरों में जाकर विधिक सेवा हेतु दे सकते हैं आवेदन
निःशुल्क विधिक सेवाएं प्रदान कराये जाने हेतु घनसाली रेंज के डाक विभाग कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
नई टिहरी । माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा डाक विभाग, टिहरी रेंज के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के सभी 261 डाक घरों में विधिक सेवा एवं सहायता क्लीनिक स्थापित किये जा रहे है जिसके माध्यम से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति जो पात्रता रखता हो निकटतम डाकघर में जाकर विधिक सेवा हेतु आवेदन दे सकते है।
इस उद्देश्य के लिए निःशुल्क विधिक सेवाएं प्रदान कराये जाने हेतु डाक विभाग कर्मियों का टिहरी रेंज के घनसाली क्षेत्र का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड सभागार घनसाली में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ सिविल जज सी०डि० / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल श्री अशोक कुमार एवं क्षेत्रीय डाकघर अधीक्षक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के स्टॉफ कर्मचारी श्री विक्रम सिंह नेगी एवं पी.एल.वी. श्री प्रवीन कुमार आदि उपस्थित रहें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी घनसाली श्री गोविन्द राम बिनवाल एवं खण्ड विकास अधिकारी घनसाली श्री सतीश बडोनी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री अशोक कुमार एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री सुभाष बहुगुणा द्वारा मोबाइल लीगल एड सर्विस एप्प को प्रोजेक्टर पर संचालित कर समझाकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का लाभ लगभग 56 डाक कर्मियों द्वारा प्राप्त किया गया।