“प्रथम बौराड़ी बिग बैश” ड़बल विकेट क्रिकेट टुर्नामेंट, राकेश-आशुतोष की जोड़ी के नाम रहा

“प्रथम बौराड़ी बिग बैश” ड़बल विकेट क्रिकेट टुर्नामेंट, राकेश-आशुतोष की जोड़ी के नाम रहा
Please click to share News

नई टिहरी। “आओ युवाओं, मैदान चलें.. मुहीम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोडने के उद्देश्य से  डॉo एे0पी0जे0अब्दुल कलाम विचार मंच टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में बौराड़ी स्टेडियम में एक दिवसीय “प्रथम बौराड़ी बिग बैश” ड़बल विकेट क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया गया। जिसमे कुल 16 टीमो को शामिल किया गया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल के द्वारा रिबन काटकर किया गया आयोजन  समिति की ओर से मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मैच का पहला मुकाबला नितिन सिलवाल- विजय की जोड़ी और मोहित-माही की जोड़ी के बीच खेला गया । ज़िसे नितिन-विजय ने 09 रनो से जीता ।

टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबले में राकेश- आशुतोष एवं राहुल-प्रमोद की जोड़ी ने जगह बनाई , रोमांचक मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी करते हुये राकेश-आशुतोष ने प्रथम बौराड़ी बिग बैश का खिताब अपने नाम किया । 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख थौलधार खेम सिंह चौहान ने विजेता ट्रॉफी व धनराशि देकर सम्मानित किया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष असद आलम,  प्रदेश सचिव राजेश नेगी, शहर अध्यक्ष विपिन जैन ,सतीश चमोली, संतोष आर्य, अमित नेगी, हितेश, शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , शहर सचिव ईमरान अली , अर्जुन बलूनी, संजय घिल्डियाल, अमित बिष्ट , विकास गुसाईं , दिवाकर बेलवाल आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories