Ad Image

विधानसभा चुनावों के मध्यनजर जन जागरूकता कार्यक्रमों हेतु स्वीप समन्वयक नामित

विधानसभा चुनावों के मध्यनजर जन जागरूकता कार्यक्रमों हेतु स्वीप समन्वयक नामित
Please click to share News

नई टिहरी । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने विधानसभा निर्वाचन-2022 के सफल संपादन को दृष्टिगत रखते हुए सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन(स्वीप) के अंतर्गत किये जाने वाले विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों हेतु स्वीप समन्वयक नामित किये हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुदर्शन सिंह बिष्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह को स्वीप समन्वयक नामित किया है। 

उन्होंने नामित स्वीप समन्वयकों को निर्देश दिये है कि वे स्वीप गतिविधियों का कैलेंडर तैयार कर प्रत्येक माह की 7 तारीख तक मासिक कार्यों का ब्यौरा निर्धारित प्रारूप में जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि ब्यौरा ससमय मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रेषित किया जा सके।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories