क्लीन इंडिया के तहत पी.जी.कॉलेज, नई टिहरी में चलाया स्वच्छता अभियान
 
						नई टिहरी। स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके तहत लगभग 60 किलोग्राम प्लास्टिक कूड़ा इकठा कर निस्तारण किया गया।
स्वछता अभियान के दौरान नेहरू युवा केन्द्र टिहरी के जिला युवा अधिकारी अविनाश सिंह कुमार, नमामि गंगे ज़िला परियोजना अधिकारी – अरुण उनियाल,स्वाति मल, डॉ.पी.सी.पैन्यूली, NSS समन्वयक डॉ.वी.जी. प्रकाश सेमवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर रजनी गुसाईं व नेहरू युवा केन्द्र की रितिका डोभाल आदि उपस्थित थे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			