यूटीयू ने धूमधाम से मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती, सभी ने ली ईमानदारी और सत्यता के पथ पर चलने की शपथ
देहरादून। यूटीयू में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने झंडारोहण कर सभी शिक्षकों अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी और सत्यता के पथ पर चलने और मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
इसके बाद विश्वविद्यालय के सभागार में गांधीजी व शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने कहा हम गांधीजी की जयंती मना रहे हैं और पूरी दुनिया में आज गांधीजी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ मनाया रहा है, जिससे हम गौरवान्वित हो रहे हैं।
डा. ध्यानी ने कहा कि गांधी जी का आजादी के इतिहास में अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने सभी को गांधी जी के मूल मंत्र सत्य और अहिंसा के बारे मे भी अवगत कराया ।
कार्यक्रम में कुल सचिव ई०आर०पी० गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक प्रवीण अरोड़ा,विभागाध्यक्ष फार्मेसी उसरा अहमद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम संचालन दीपक कुमार सुन्द्रियाल द्वारा किया गया।