Ad Image

20 नवंबर को नैनबाग में होगा जनपद स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका अंडर-16 कबड्डी टीम का चयन

Please click to share News

इसी माह उत्तराखंड राज्य सब जूनियर बालक बालिका अंडर 16 कबड्डी प्रतियोगिता का होना है आयोजन

नई टिहरी। उत्तराखंड राज्य सब जूनियर बालक बालिका अंडर 16 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन इसी नवंबर माह में प्रस्तावित है। जिसके लिए जनपद स्तरीय टीम का चयन किया जाना है।

जिला कबड्डी एसोसिएशन ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता सब जूनियर बालक बालिका में प्रतिभाग हेतु जनपद की टीम का चयन जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में  20 नवंबर 2021 को ट्रायल रखा गया है । 

ट्रायल में प्रस्तावित राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका अंडर 16 कबड्डी हेतु जनपद टिहरी की टीम का चयन किया जाना है । ट्रायल में आने वाले प्रतिभागियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति व दो फोटो लाना अनिवार्य है, जिसे एसोसिएशन को दिखाना होगा। ट्रायल का समय 12:00 बजे दोपहर से रखा गया है ताकि जनपद टिहरी के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले खिलाड़ी भी ट्रायल स्थल पर पहुंच सके । 

एसोसिएशन ने प्रतिभागियों को सलाह दी है कि ट्रायल में आने से पूर्व अपना वजन अवश्य करवा लें। क्योंकि अंडर 16 बालक बालिका सब जूनियर वर्ग में 55 किलोग्राम से कम वजन वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर पाएंगे। प्रतिभागियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2006 के बाद की होनी चाहिए। 

अधिक जानकारी के लिए जिला कबड्डी एसोसिएशन के प्रभारी सचिव श्री मनोज नेगी, श्री सतीश बलूनी ,श्री कमल थपलियाल , कमलनयन रतूड़ी से उनके मोबाइल नंबर 9410199755, 9410522292, 9412115393, 8923521244 पर संपर्क कर सकते हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories