उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के चुनाव में राकेश भट्ट, जिला अध्यक्ष और पूरण सिंह राणा बने जिला मंत्री

उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के चुनाव में राकेश भट्ट, जिला अध्यक्ष और पूरण सिंह राणा बने जिला मंत्री
Please click to share News

नई टिहरी। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन जनपद टिहरी गढ़वाल के चुनाव में राकेश भट्ट, जिला अध्यक्ष और पूरण सिंह राणा जिला मंत्री चुने गए।

उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन जनपद, टिहरी गढ़वाल का द्विवार्षिक अधिवेशन लोक निर्माण विभाग नई टिहरी के अतिथिगृह में सम्पन्न हुआ। 

उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के संविधान के अनुरूप चुनाव अधिकारी श्री दिनेश सेमल्टी अध्यक्ष व श्री डी० पी० चमोली, संरक्षक (राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद टि० ग०) तथा श्री कमल नयन रतूडी प्रवक्ता राजकीय शिक्षक संगठन जनपद टिहरी गढ़वाल की देखरेख में संगठन के विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। 

प्रक्रिया अंतर्गत समस्त पदों पर उम्मीदवारों के नाम आमंत्रित किये गये तथा तदनुसार अनुमोदन प्राप्त किया गया। सभी पदों पर जनपद एवं विकास खण्डों से आये प्रतिनिधियों द्वारा एक स्वस्थ परम्परा को कायम रखते हुये जनपदीय संगठन के समस्त पदों पर जनपदीय पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। 

अधिवेशन में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सर्वसम्मति से उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन जनपद शाखा टिहरी गढ़वाल के आगामी दो वर्षों के लिये पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं।

श्री राकेश भट्ट, जिला अध्यक्ष, श्री पूरण सिंह राणा, जिला मंत्री , श्री उत्तम सिंह नेगी, जिला कोषाध्यक्ष , श्री मनमोहन सिंह पडियार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री राजेश नौटियाल, जिला उपाध्यक्ष , श्रीमती अलका थपलियाल, जिला महिला उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।

अन्त में चुनाव अधिकारी श्री दिनेश सेमल्टी अध्यक्ष एवं श्री डी० पी० चमोली, (संरक्षक राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद, टि०ग०) तथा श्री कमल नयन रतूडी प्रवक्ता राजकीय शिक्षक संगठन जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। जिसमें श्री जोध सिंह पंवार जी को संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories