कैबिनेट बैठक में लिए गए 28 महत्वपूर्ण फैसले

कैबिनेट बैठक में लिए गए 28 महत्वपूर्ण फैसले
Please click to share News

देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले इस प्रकार हैं-

-आगामी विस सत्र में देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम निरसन विधेयक लाने पर भी फैसला 

-नई उत्तराखंड नजूल नीति को मंजूरी, जिसके तहत अब वैध पट्टाधारी और अवैध कब्जाधारी जमीन का नियमितीकरण करा सकेंगे। 

-सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में दवाइयां निशुल्क दी जाएंगी। जन औषधि केंद्र में डिस्क्राइब 103 दवाइयों के अतिरिक्त अगर डॉक्टर बाहर की दवाओं को लिखता है तो उसके लिए डॉक्टर को वजह बतानी होगी।

-नजूल नीति 2018 में किया गया संसोधन।

-नजूल नीति 2021 को विधेयक के रुप में किया जाएगा पारित।

– हरिद्वार में अगले 6 महीने तक पंचायत चुनाव ना कराए जाने का विधेयक सदन में पारित किया जाएगा।

– उत्तराखंड निर्यात नीति- 2021 को मिली मंजूरी।

राज्य सरकार ने पहली बार लागू की निर्यात नीति।

– एमएसएमई नीति- 2015 में किया गया संशोधन। काशीपुर में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक पार्क।

– उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग करने के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर।

– परिसंपत्तियों के बंटवारे संबंधी पिछले महीने दोनों मुख्यमंत्री के बीच हुई वार्ता की जानकारी मंत्रिमंडल को दी गई।

– हटाए गए अतिथि शिक्षकों को सेवा में नियोजित किया जाएगा।

– साल 2018 में पॉलिटेक्निक के संविदा प्रवक्ता जो हटाए गए थे उन्हें फिर से संविदा पर रखा जाएगा

– परिवहन निगम के 24 कर्मचारियों को राज्य सरकार के अन्य विभागों में दी जाएगी नियुक्ति।

– उत्तर प्रदेश के मृतक आश्रित नियमावली को उत्तराखंड में लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत।

– आम्रपाली विश्वविद्यालय को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी।

– राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को प्रख्यापित किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories