Ad Image

डोईवाला ब्लॉक के 15 विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सदस्यों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

डोईवाला ब्लॉक के 15 विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सदस्यों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
Please click to share News

ऋषिकेश। राजकीय आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में आज विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों, सदस्यों एवं प्रधानाचार्य का छह दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है।

राज्य समग्र शिक्षा अभियान देहरादून जनपद द्वारा यह बड़ी जिम्मेदारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल को एवं संकुल समन्वयक अश्वनी भट्ट को सौंपी गई है। प्रशिक्षण में सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए क्या किया जाए इस पर भी गहन मंथन किया जाएगा।

प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए नोडल अधिकारी आर एल सिंह ने कहा कि हमारे देश में बुनियादी शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ अब माध्यमिक शिक्षा को भी विशेष अभियान से जोड़ा गया है जिसे समग्र शिक्षा अभियान कहा गया है। इस प्रशिक्षण में उन तमाम बिंदुओं पर शिक्षकों एवं अभिभावकों को प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे वे विद्यालय विकास योजना बनाने में सक्षम हो सकें।

उन्होंने विश्वास जताया कि जनपद द्वारा नामित अनुभवी प्रशिक्षक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल एवं संकुल समन्वयक अश्वनी भट्ट द्वारा जो प्रशिक्षण दिया जाएगा उसे सभी लोग अपने-अपने विद्यालयों में जाकर कार्यान्वित करेंगे और यही इस प्रशिक्षण की सफलता होगी।

जनपद प्रशिक्षक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति की आवश्यकता शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन एमडीएम सहित विद्यालय विकास और किस प्रकार छात्र-छात्राओं का सरकारी विद्यालयों में अधिक से अधिक प्रवेश हो प्रवेश के साथ-साथ ठहराव भी हो और शिक्षण को किस प्रकार गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सकता है समाज का सहयोग लेकर किस प्रकार विद्यालयों को सर सब्ज बनाया जा सकता है इन सब बिंदुओं पर इस प्रशिक्षण में चर्चा होगी।

संकुल समन्वयक अश्वनी भट्ट ने बताया कि बापू ग्राम संकुल के 15 विद्यालय इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे हैं । प्रशिक्षण को सार्थक बनाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में कारगिल विजय दिवस पर विद्यालय के पूर्व छात्र कारगिल शहीद कैप्टन अमित सेमवाल एवं प्रथम सीडीएस अमर शहीद जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर पर्यावरणविद डॉ एस एन मिश्रा, रवि नेगी, शेखर तिवारी, दिवाकर नैथानी, एल एम जोशी, हरेंद्र राणा सहित सभी प्रशिक्षु प्रधानाचार्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories