सीडीएस बिपिन रावत सपत्नीक पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने किया अंतिम संस्कार

सीडीएस बिपिन रावत सपत्नीक पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने किया अंतिम संस्कार
Please click to share News

नई दिल्ली। भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शुक्रवार को दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई। इससे पहले ब्रिगेडियर एस.एस. लिद्दर का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर पर हुआ। गुरुवार शाम सभी के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल , सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, एयर चीफ मार्शल ए.वी.आर चौधरी, रक्षा सचिव अजय कुमार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी समेत कई प्रमुख नेताओं ने CDS रावत को श्रद्धांजलि दी। 

बता दें कि जनरल रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिद्दर के अलावा, एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सशस्त्र बल के 10 जवानों की मृत्यु हो गई थी। दुर्घटना में मारे गए अन्य कर्मियों में लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पी एस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा शामिल हैं।

इस दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की जांच के पहले ही आदेश दे दिए गए हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories