महिलाओं को चालीस प्रतिशत टिकट देने की मांग
नई टिहरी। उत्तराखंड वनाधिकार आंदोलन के प्रणेता किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड महिला मंच को स्थापना दिवस पर बधाईयां दी हैं।
उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में मंच का अभूतपूर्व योगदान रहा है। इस मौके पर उपाध्याय ने सभी राजनीतिक दलों से
आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के सभी राजनैतिक दल 40% महिला उम्मीदवार मैदान में उतारने की अपील की है।
इसके साथ ही भू-क़ानून शत-प्रतिशत भूमि हेतु बबनाने तथा उत्तराखंडियों के जल, जंगल और ज़मीन पर पुश्तैनी अधिकार व हक़-हक़ूक़ वापस दिये जाने, वन व पर्यावरणीय क़ानूनों की समीक्षा करने की मांग की है।