मनीष सिसोदिया ने साबली और कुठठा में किया डोर टू डोर जनसम्पर्क, प्रत्याशी त्रिलोक नेगी को विजयी बनाने को कहा

मनीष सिसोदिया ने साबली और कुठठा में किया डोर टू डोर जनसम्पर्क, प्रत्याशी त्रिलोक नेगी को विजयी बनाने को कहा
Please click to share News

नई टिहरी। एक दिवसीय दौरे पर टिहरी पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम व आप नेता मनीष सिसोदिया ने टिहरी विधानसभा के कुठठा गांव पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क करते हुए जहां आप पार्टी के लिए प्रचार किया वहीं दूसरी ओर उन्होंने जनता से आप पार्टी को वोट देने की अपील भी की। इस दौरान गांव में पहुंचकर स्थानीय लोगों ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।

मनीष सिसोदिया पहाड़ी डिश का आनंद लेते हुए

इसके बाद वो गांव में कई घरों में लोगों से मिलने गए और डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने उनको अपनी समस्या बताई और इस बार आप को वोट देने की बात भी कही। स्थानीय लोगों ने कहा पिछले 21 सालों से हमारी कई समस्या हैं जो आज तक पूरी नहीं हुई अब आप से उनको उम्मीद है। इसके बाद ग्रामीणों ने उनको लंच का न्योता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए ,पहाड़ी खाना खाया।  ग्रामीणों ने भोजन में,स्थानीय डिश मंडवे की रोटी,गहत की दाल,झंगोरे की खीर उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को खिलाई। 

इस दौरान लोगों में भारी उत्साह,दिखाई दे रहा था। आप की सरकार बनाने की बात गांव वालों ने कही जिसके बाद मनीष सिसोदिया कई और घरों में लोगों से मुलाकात कर चंबा को निकले।

चम्बा के साबली गांव में भी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया और आप की गारंटियों को बता कर स्थानीय प्रत्याशी त्रिलोक सिंह नेगी को विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा इस बार का चुनाव स्कूलों, स्वास्थ्य के नाम पर वोट दीजिए।उसके बाद वो गांव में कई घरों में गए और जनसंपर्क किया।

 इसके बाद वो हरिद्वार के लिए रवाना हुए। उनके साथ आप प्रत्याशी त्रिलोक नेगी भी साथ रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories