मनीष सिसोदिया ने साबली और कुठठा में किया डोर टू डोर जनसम्पर्क, प्रत्याशी त्रिलोक नेगी को विजयी बनाने को कहा
नई टिहरी। एक दिवसीय दौरे पर टिहरी पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम व आप नेता मनीष सिसोदिया ने टिहरी विधानसभा के कुठठा गांव पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क करते हुए जहां आप पार्टी के लिए प्रचार किया वहीं दूसरी ओर उन्होंने जनता से आप पार्टी को वोट देने की अपील भी की। इस दौरान गांव में पहुंचकर स्थानीय लोगों ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।
इसके बाद वो गांव में कई घरों में लोगों से मिलने गए और डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने उनको अपनी समस्या बताई और इस बार आप को वोट देने की बात भी कही। स्थानीय लोगों ने कहा पिछले 21 सालों से हमारी कई समस्या हैं जो आज तक पूरी नहीं हुई अब आप से उनको उम्मीद है। इसके बाद ग्रामीणों ने उनको लंच का न्योता दिया जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए ,पहाड़ी खाना खाया। ग्रामीणों ने भोजन में,स्थानीय डिश मंडवे की रोटी,गहत की दाल,झंगोरे की खीर उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को खिलाई।
इस दौरान लोगों में भारी उत्साह,दिखाई दे रहा था। आप की सरकार बनाने की बात गांव वालों ने कही जिसके बाद मनीष सिसोदिया कई और घरों में लोगों से मुलाकात कर चंबा को निकले।
चम्बा के साबली गांव में भी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया और आप की गारंटियों को बता कर स्थानीय प्रत्याशी त्रिलोक सिंह नेगी को विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा इस बार का चुनाव स्कूलों, स्वास्थ्य के नाम पर वोट दीजिए।उसके बाद वो गांव में कई घरों में गए और जनसंपर्क किया।
इसके बाद वो हरिद्वार के लिए रवाना हुए। उनके साथ आप प्रत्याशी त्रिलोक नेगी भी साथ रहे।