Ad Image

अनाथ बच्चों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें- डीएम पौड़ी

अनाथ बच्चों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें- डीएम पौड़ी
Please click to share News

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चे एवं स्ट्रीट चिल्ड्रन की पूर्ण सुरक्षा तथा बाल संरक्षण की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारी व निजी संस्थानों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सुविधाएं देने हेतु विभिन्न स्थानों में बैठक कर लोगों को जानकारी देना सुनिश्चित करें। जिससे उन्हें समय पर संबंधित योजना का लाभ मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में ऐसे बच्चे जिनके माता पिता की कोविड-19 महामारी या अन्य कारण से मृत्यु हो चुकी है, उनका डाटा भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान वात्सल्य योजना, पीएम केयर, बाल स्वराज पोर्टल तथा बाल संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी डॉ0 जोगदंडे ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्‍कीम की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी में जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है, उन बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। साथ ही उन बच्चों को स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनके कल्याण में मदद करना, उन्हें शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना तथा 23 वर्ष की आयु होने पर वित्तीय सहायता के साथ उन्हें एक आत्मनिर्भर अस्तित्व के लिए तैयार करना है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर पोर्टल पर अपलोड हुए निराश्रित बच्चों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर उन्होंने बाल संरक्षण की आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे पर तंबाकू सहित अन्य नशीले पदार्थ की दुकानें हैं, ऐसी दुकानों को विद्यालय से दूर करना सुनिश्चित करें। जिससे बच्चे नशीले पदार्थों का सेवन करने से बच सकें। उन्होंने समस्त मेडिकल दुकानों के आगे सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार, ईओ नगर पालिका दुगड्डा गोवर्धन जोशी, जेजेबी से इंदु वशिष्ठ, गंगोत्री नेगी,स्वास्थ्य विभाग से श्वेता गुसांई, विमल ध्यानी सहित अन्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories