मास्टर ट्रेनरों ने 65 माइक्रो ऑब्जर्बर को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया

नई टिहरी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं सफल सम्पादनार्थ आज नगर पालिका परिषद् के सभागार बौराड़ी टिहरी गढ़वाल में माइक्रो ऑब्जर्बर के प्रशिक्षण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सामान्य प्रेक्षक नकाते शिव प्रसाद मदान(आईएएस) की उपस्थिति में दिया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा 65 माइक्रो ऑब्जर्बर को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इन माइक्रो ऑब्जर्बरों द्वारा संवेदनशील बूथों पर मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर गहनता से नजर रखी जायेगी।प्रशिक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक घनसाली, देवप्रयाग एवं प्रतापनगर नकाते शिव प्रसाद मदान(आईएएस) ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्बर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही अपने दायित्वों का निर्वह्न करें। कहा कि पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया के दौरान सर्तकता से गहन निगरानी रखना सुनिश्चित करें, क्योंकि माइक्रो ऑब्जर्बर की रिपोर्ट सीधे प्रेक्षको को प्रेषित की जानी होती है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदेय स्थल पर निर्वाचन आयोग के किसी भी दिशा-निर्देश का उल्लंघन होने पर प्रेक्षक को रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान नोडल ऑफिसर प्रशिक्षण सतीश नौटियाल सहित मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।