27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, स्वामी रसिक महाराज ने बताई सही तिथि, शुभ मुहूर्त और विसर्जन की तारीख

देहरादून। भगवान गणेश की आराधना का महापर्व गणेश चतुर्थी इस बार 27 अगस्त 2025, बुधवार को पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होकर दस दिनों तक चलता है और अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन के साथ संपन्न होता है।
नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार चतुर्थी तिथि 26 अगस्त दोपहर 01:54 बजे से शुरू होकर 27 अगस्त दोपहर 03:44 बजे तक रहेगी। उदय तिथि को देखते हुए गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त, बुधवार को ही मनाया जाएगा।
गणेश स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त
स्वामी रसिक महाराज के अनुसार, शास्त्रों में मध्याह्न काल को गणेश स्थापना और पूजा का सबसे शुभ समय माना गया है, क्योंकि इसी समय भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस वर्ष गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त 27 अगस्त को सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:40 बजे तक रहेगा। इस समय पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने की मान्यता है।
गणेश चतुर्थी के विशेष योग
स्वामी रसिक महाराज ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी का दिन बेहद खास है, पर्व की शुरुआत बुधवार को हो रही है, जिसे बहुत शुभ माना जाता है, इस दिन शुभ योग, शुक्ल योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बनेगा, साथ ही हस्त नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र भी रहेंगे। इसके अलावा हस्त नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र का संयोग पर्व को और अधिक मंगलकारी बनाएगा।
कब होगा गणेश विसर्जन?
स्वामी रसिक महाराज ने बताया कि दस दिनों की पूजा-अर्चना के बाद गणेश विसर्जन 6 सितंबर 2025, शनिवार को अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाएगा। इसी दिन भक्त भाव-विभोर होकर गणपति बप्पा को विदाई देंगे।



