ब्रेकिंग न्यूज़: इस विश्वविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष के दो प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले हुए लीक
आगरा। आगरा से बड़ी खबर आ रही है वहां डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में बीएससी तृतीय वर्ष का गणित और जंतु विज्ञान का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले लीक हो गया। कॉलेज के बाहर झुंड में खड़े होकर परीक्षार्थी प्रश्नों को हल कर रहे थे कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने बुधवार की सुबह 10.45 बजे परीक्षार्थियों को पकड़ लिया। जबकि परीक्षा 11:30 बजे शुरू होनी थी। परीक्षार्थियों के फोन में पेपर मिला है।
इस मामले में करीब 10 युवक पकड़े गए हैं। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। आरोपियों से पूछताछ की तथा प्राचार्य से बातचीत की।
आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ल ने बताया कि पेपर आउट होने का मामला प्रकाश में आया है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने कॉलेज के बाहर सड़क पर खड़े परीक्षार्थियों के मोबाइल जब्त किए हैं। जांच में परीक्षार्थियों के मोबाइल पर बीएससी तृतीय वर्ष का गणित और जंतु विज्ञान के प्रश्न पत्र मिले हैं। प्राचार्य ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। दोषी परीक्षार्थियों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि कुछ छात्रों द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि कुछ अराजक तत्व कहीं से पेपर पाते हैं और ब्लैक में बेचते हैं।