सीडीओ ने बैठक में पीएम के संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के दिए निर्देश
नई टिहरी। प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 31 मई, 2022 को केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया जायेगा। जनपद में कार्यक्रम के सफल संचालन व तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने अधिकारियों की बैठक ली।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के तहत कम से कम 20-20 लाभान्वित लाभार्थियों को चिन्ह्ति कर उनसे एक बार सीधा वार्ता कर सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम से जुड़ने हेतु जनपद में बहुउद्देशीय भवन नई टिहरी एवं कृषि विकास केन्द्र रानीचौरी में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम स्थल में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं
एलईडी/प्रोजेक्टर/टीवी व्यवस्था, कनेक्टीविटी, साउण्ड सिस्टम, लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक आवाजाही हेतु परिवहन की व्यवस्था, लाभार्थियों एवं अन्य हेतु बैठने की व्यवस्था, पेयजल एवं भोजन आदि व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम का समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि लाभान्वित लाभार्थियों की सफलता की कहानी ‘तब और अब‘ पर न्यूज स्टोरी एवं अच्छे फोटोग्राफ्स् तैयार कर प्रचारित-प्रसारित करवायें।
बैठक में एडीएम रामजी शरण शरण शर्मा, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एलडीएम कपिल मारवाह, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, डीएसओ अरूण वर्मा, डीआईओ एनआईसी सौरभ रतूड़ी, अधि.अभि. पेयजल निगम प्रभात कंसल, ईडीएम टिहरी हरेन्द्र शर्मा, अधि.अधि. न.पा.परिषद् टिहरी अनिल पन्त, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।