तहसील दिवस में 62 में से 42 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण
नई टिहरी/प्रताप नगर। जनमानस की समस्याओं/शिकायतों का तहसील स्तर पर समाधान/निस्तारण हेतु
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में आज विकास खंड सभागार प्रतापनगर में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में 62 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से लगभग 42 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें समाज कल्याण, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, पूर्ति विभाग, लघु सिंचाई, शिक्षा विभाग से संबंधित थी।
अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को शेष शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक माह में निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। कहा कि एक माह बाद उन पर पुनः समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा गंभीर शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित करवाई करते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें,ताकि लाभार्थी को उसका लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी समस्याओं का विभाग स्वयं संज्ञान लेकर स्थानीय स्तर पर समय अंतर्गत उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कहा कि अगर किसी अधिकारी के स्तर से लापरवाही नजर आती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने प्रतापनगर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु एसडीएम प्रतापनगर को मांग पत्र पर आवश्यक कार्रवाई करने एवं संबंधितओं को पत्राचार कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बागी सिलाई मोटर मार्ग के संबंध में एसडीएम को अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई एवं शिकायतकर्ता के साथ मानकानुसार जांच करने के निर्देश दिए। राशन वितरण न होने की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी को तथा ग्राम पंचायत बनाली में पानी के टैंकर लगवाने के संबंध में अधिशासी अभियंता जल संस्थान को को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने और अवगत कराने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत पूर्ण प्रकाश के बच्चों को लाभ दिए जाने के संबंध में तहसीलदार प्रतापनगर को आज ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। भरत सिंह ग्राम धारगढ़ ग्राम पंचायत मिश्रवाण गांव की वृद्धा पेंशन के संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
तहसील दिवस में जनहित की विभिन्न समस्याएं दर्ज की गई यथा घर-घर नल जल, दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त गूल और होज, प्रताप नगर की सार्वजनिक समस्याएं, मनरेगा कार्यों में सामग्री अंश का भुगतान न होने, स्यालगी डोडग थापला मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, खाद्य पूर्ति गोदाम (शंशाक चौधरी) में अनियमितताएं, रा. इंटर कॉलेज सिलारी में गणित प्रवक्ता रखने, ग्राम पंचायत कंडियाल गांव में सिंचाई गूल, कोडर दीन गांव मुखेम मोटर मार्ग सुधारीकरण, खोलगढ़ बल्ला पल्ला के अंतर्गत विद्युत तार क्षतिग्रस्त होने, खेतपाली में करंट लगने से दो बैलों की मृत्यु, ग्राम पंचायत खोलगढ़ पल्ला के अंतर्गत पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त, गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत लाभ दिए जाने, अटल उत्कृष्ट रा. इंटर कॉलेज सिलारी में अध्यापकों की नियुक्ति, प्रसव केन्द्र हलेथ में प्रसव शुरु करवाने, ग्राम पंचायत सौदी में पंचायत भवन का नव निर्माण, ग्राम पंचायत बनाली में पानी टैंकर की व्यवस्था करने, ग्राम पोखरियाल गांव में राशन वितरण न होने, भेलुन्ता देवल मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन का पुनः निर्माण, भेलुन्ता देवी में आपदा से क्षतिग्रस्त दो आवासीय भवन एवं मवेशियों के मारे जाने का मुआवजा, प्रताप नगर पेयजल पंपिंग योजना से अनुसूचित जाति बस्ती मांजफ व मंजाफ बाजार को जोड़ने, प्रतापनगर बाजार में पेयजल आपूर्ति, होने 15 वे वित्त आयोग के अंतर्गत किए गए कार्यों का तकनीकी समस्या के चलते भुगतान न होने, प्रतापनगर खोलगढ़ वल्ला पल्ला में विद्युत खंभों व तारों की जर्जर हालत, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत लाभ दिए जाने, ग्राम पंचायत बनाली में एपीएल, बीपीएल व अंत्योदय योजना के कार्ड धारकों का सत्यापन करने, आदि अन्य शिकायतें दर्ज की गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीवीओ डॉ. एस.के.बर्तवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, अधि.अभि. जल संस्थान सतीश नौटियाल सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय ग्रामवासी मौजूद रहे।