आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश

टिहरी गढ़वाल, 21 अगस्त। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने गुरुवार को जनपद के विभिन्न आपदा ग्रस्त गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान वनश्यूल ग्राम के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि गांव की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है तथा कई हेक्टेयर कृषि भूमि मलबे से प्रभावित हुई है। वहीं दौकला तोक में कई आवासीय भवनों पर संकट मंडरा रहा है। प्रभावित परिवारों में चंद्र प्रकाश, टीका राम, इंद्रमणि और लखी राम ने अपने घरों की स्थिति से अवगत कराया।
तोक पालीसारी एवं मूलधार क्षेत्रों में भी कई घर आपदा की जद में आने की सूचना ग्रामीणों शिवशरण, गिरीश, रतन मनी और मुकेश दास ने दी। साथ ही उन्होंने रास्ता बंद होने और पेयजल आपूर्ति बाधित होने की समस्या भी रखी।
स्थिति को गंभीर देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित परिवारों तक समय-समय पर राहत किट वितरण की व्यवस्था को भी परखा और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में भू-वैज्ञानिक सर्वे कराया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान आरती खंडूरी, ब्लॉक अध्यक्ष ललित खंडूरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत नौटियाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
				


