उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ छात्र संघ वार्षिकोत्सव संपन्न

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 16 मई 2023। राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में छात्र संघ वार्षिकोत्सव समारोह महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समारोह में छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

वार्षिकोत्सव में (हिमला), मेरो मुलक गढ़वाली गाने, पंजाबी नृत्य, कुमांउनी लोक नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.एम.एन. नौडियाल डॉ.सृजना राणा ने किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो प्रीति कुमारी एवं प्राध्यापकों तथा छात्र संघ पदाधिकारियों अरविंद रावत(अध्यक्ष), नवीन (विश्वविद्यालय प्रतिनिधि), प्रियभरत (सचिव), प्रियांशु प्रभात (सहसचिव) ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात् महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक परिषद/क्रीड़ा परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। महाविद्यालय के छात्रों ऋषभ, गौरव ने स्व रचित कविता पाठ किया तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.आदिल कुरैशी ने शेरो शायरी सुनाकर छात्र छात्राओं का ध्यान खींचा। महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ.रंजू उनियाल ने गढ़वाली लोकगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कठोर परिश्रम का संदेश दिया। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ.एम.एन.नौडियाल ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!