कारोबार / रोजगारदेश-दुनियाविविध न्यूज़

जियो-बीपी ने लॉन्च किया नया डीज़ल, हर ट्रक पर बचेंगे सालाना करीब 1 लाख 10 हजार रुपये

Please click to share News

खबर को सुनें

नई दिल्ली, 16 मई, 2023। जियो-बीपी ने एक्टिव टेक्नोलॉजी वाला एक नया डीज़ल मार्किट में लॉन्च किया है। यह डीज़ल देश भर के जियो-बीपी पेट्रोल पंप्स पर उपलब्ध होगा। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे 1 रु प्रति लीटर सस्ता बेचा जाएगा। हाई परफॉर्मेंस वाले इस नए डीज़ल के लिए कंपनी कोई भी अतिरिक्त लागत नहीं लेगी। एडिटिवाइज्ड डीज़ल से ट्रकों की माइलेज़ बेहतर होगी और 4.3% तक ईंधन की बचत होगी। इस वजह से प्रत्येक ट्रक पर चालकों को 1.1 लाख रुपये तक की वार्षिक बचत होने की संभावना है।
एक्टिव टेक्नोलॉजी वाला यह डीज़ल, ट्रक के इंजन में गंदगी को जमने नहीं देता। कंपनी का दावा है कि यह इंजन में जमी गंदगी को भी लगातार साफ करता रहता है। इससे इंजन की ताकत बनी रहती है और ट्रक बिना किसी रुकावट के लंबी दूरी तय करते हैं। एक्टिव टेक्नोलॉजी वाला यह डीज़ल खासतौर पर वाणिज्यिक वाहनों के लिए बनाया गया है। इससे ट्रक ड्राइवरों का जोखिम तो कम होगा ही, ट्रक बेड़े के मालिकों को भी आर्थिक लाभ होगा।
जियो-बीपी के सीईओ, हरीश सी मेहता ने कहा, “हमारे लिए हर ग्राहक महत्वपूर्ण है। ट्रक ड्राइवरों की परिचालन लागत को कम करने में ईंधन के प्रभाव को हम समझते हैं। ईंधन के प्रदर्शन और इंजन के रखरखाव के बारे में उनकी चिंताओं को कम करने के लिए, जियो-बीपी वर्षों से काम कर रहा है। यह एडिटिव युक्त हाई परफॉर्मेंस वाला डीज़ल, विशेष रूप से भारतीय सड़को पर चलने वाले भारतीय वाहनों के लिए और भारतीय ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए डिज़ाइन किया गया है।”
ट्रक इंजन के महत्वपूर्ण पुर्जों पर और विशेष रूप से ईंधन इंजेक्टरों पर गंदगी जम जाती है। आधुनिक ट्रकों के इंजेक्शन सिस्टम में इंजेक्टरों के छिद्र बेहद छोटे आकार के होते है और उन पर जल्द गंदगी जमने की संभावना बनी रहती है। इससे ट्रक इंजन की क्षमता प्रभावित होती है और ईंधन की खपत भी बढ़ती है। इंजन पर असर होगा तो जाहिर है रख-रखाव की लागत में भी बढ़ोतरी होगी। एक्टिव टेक्नोलॉजी के साथ जियो-बीपी का नया डीजल भारतीय वाहनों और ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए डिज़ाइन किया गया है ताकी इंजन को हानिकारक गंदगी से बचाया जा सके।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!