भाजपाइयों ने 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया
नई टिहरी। आज भारतीय जनता पार्टी नई टिहरी मंडल द्वारा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाया गया।
25 जून 1975 की रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगा दिया ।नागरिकों के सारे अधिकार समाप्त कर दिए गए । विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दिया गया और यातनाएं दी गयी ।भारत के इतिहास का यह सबसे काला दिन था । मीडिया के लोगो की आज़ादी ख़त्म कर दी। देश में आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने लोगों के मूलभूत अधिकारों से उन्हें वंचित किया ।
भाजपा नेताओं ने कहा कि आपातकाल के दिनों को जिन्होंने जिया है वो ही इसके दंश को जानते है।आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस को आज तो कम से कम देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए ।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शीशराम थपलियाल, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी, राजेश नौटियाल, राजेश
ड्यूंडी, इंद्रपाल परमार ,अबरार अहमद ,पंचम तोपवाल ,मंजू चंद ,विमला खण्डका, मीना सेमवाल ,गीतांजलि सजवाण, लक्ष्मी रावत सुषमा उनियाल उर्मिला राणा सरला नेगी गब्बर असगरअली राधा श्याम रतूड़ी दीपमाला बहुगुणा राकेश चौहान तौफीक खान आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।