ऋषिकेश देवप्रयाग मार्ग पर बस पलटी, चालक घायल

नई टिहरी। ऋषिकेश देवप्रयाग मार्ग पर आज एक बस के ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलट गई । एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत ने एसएचओ देवप्रयाग की रिपोर्ट के अनुसार अवगत कराया कि आज 22 जून, 2022 को रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही बस संख्या यूके 07 पीसी 0676 समय करीब 12:30 बजे के लगभग कोडियाला से करीब 1 किलोमीटर देवप्रयाग की तरफ ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गई है, जिसमें कुल ३० सवारी थी। सभी सवारियों को सकुशल दूसरी गाड़ी से भिजवाया गया है। ड्राइवर को हल्की-फुल्की छोटे होने के कारण अस्पताल भिजवाया गया। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।