कांग्रेस का दो दिवसीय चिन्तन शिविर आज से देहरादून में
नई टिहरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उदयपुर चिन्तन शिविर के बाद एक व दो जून को उतराखंड़ कांग्रेस का राज्य स्तरीय चिन्तन शिविर देहरादून में आहूत है। शिविर में प्रदेश अध्यक्ष ,
श्रीकरण माहरा जी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी, प्रीतम सिंह जी, गणेश गोदियाल जी, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव जी, सांसद राज्य सभा प्रदीप टम्टा जी सहित महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस सेवादल, के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
टिहरी से कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रदेश पदाधिकारी शान्ति प्रसाद भट्ट, नरेंद्र चंद रमोला, सोबन सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष राकेश राणा , सहित प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व मंत्रीगण, पूर्व विधायकगण, फ्रंटल संघटनो के अध्यक्षगण उक्त “चिन्तन शिविर”में प्रतिभाग करेंगे।
कांग्रेस उदयपुर में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय चिन्तन शिविर के आलोक में आगे बढ़ेगी, प्रदेश के सभी समसामिक विषयों पर चिन्तन मनन होगा, पार्टी की रीति नीति और वर्तमान परिवेश में पार्टी आगे का खाका तैयार करेगी
इस चिंतन शिविर में अहम संकल्प पारित हों सकते है।
“चिन्तन शिविर”में प्रस्थान करने से पहले न्यजू पोर्टल से बात चित में प्रदेश प्रवक्ता श्री शान्ति प्रसाद भट्ट ने उक्त जानकारियां देते हुए बताया कि पार्टी का सदस्यता अभियान भी सम्पन्न हो चुका है, और पार्टी के संघठनात्म चुनाव चल रहे है, शीघ्र ही नए पदाधिकारियों का निर्वाचन हो जाएगा।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री करण माहरा जी पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे है, अभी चंपावत चुनाव से पूर्व माननीय पीसीसी चीफ़ ने गढ़वाल मंडल का दौरा किया है, शीघ्र ही पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओ) नेताओ को जिमेदारिया दी जायेंगी।