Ad Image

लाभार्थियों को विभिन्न ऋण योजनाओं से संबंधित चेक एवं ऋण स्वीकृति पत्र किए वितरित

लाभार्थियों को विभिन्न ऋण योजनाओं से संबंधित चेक एवं ऋण स्वीकृति पत्र किए वितरित
Please click to share News

चमोली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्रालय की ओर से पूरे देश में 6 से 12 जून तक आइकॉनिक सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बुधवार को चमोली जिला मुख्यालय स्थित प्रगति वैंकट हॉल गोपेश्वर में सभी बैंकों की ओर से विशेष क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वरूण चौधरी ने बैंकों की ओर से लाभार्थियों के बीच विभिन्न ऋण योजनाओं से संबंधित चेक एवं ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। इसके अलावा पिछले वित्तीय वर्ष में बेहतर कार्य करने वाले बैंक शाखाओं के अधिकारी, स्टाफ सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीसी/सीएसपी को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई।

प्रभारी जिलाधिकारी वरूण चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा स्वरोजगार के लिए बैंक के माध्यम से विभिन्न ऋण योजनाएं संचालित है। स्वरोजगार के इच्छुक लोग इन ऋण योजनाओं का लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सरकार प्रायोजित एवं अन्य ऋण योजनाओं के तहत पात्र लोगों को ऋण देकर जिले की आर्थिक गतिविधि को गति प्रदान करना तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार सृजित करना है।
इस दौरान मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभार्थी भरत सिंह, विपिन सिंह, बलबीर सिंह, राहुल, संजय सिंह तथा होम स्टे योजना के लाभार्थी भूपेन्द्र सिंह नेगी, शोभा देवी, राजवीर सिंह नेगी को ऋण चेक वितरित किए गए। एसबीआई के ़मुख्य प्रबंधक रूद्र सिंह राणा को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 395 ऋण आवेदन स्वीकृत करने पर पुरस्कृत किया गया। जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आशुतोष गुसाई को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। वही सीएसपी भूपेद्र सिंह बिष्ट व दीपक सिंह को उनके अच्छे कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पीएस राणा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 6 से 12 जून तक आइकॉनिक सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत आठ जून को जिला स्तर पर विशेष क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें बैंकों की ओर से लाभार्थियों के बीच विभिन्न ऋण योजनाओं से संबंधित चेक व ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए है। इसके साथ ही जन सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों का पंजीकरण भी कराया गया है।

कार्यक्रम के दौरान एलडीएम पीएस राणा, स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार शाह, एसबीआई ऋण अनुभाग के मुख्य प्रबंधक रूद्र सिंह राणा, जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक डीएस खाती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, विभिन्न बैकों के शाखा प्रबंधक, लाभार्थी एवं आम जनता मौजूद थी।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories