उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

सौड़खाल पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल, 19 अगस्त 2025। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आज जिला सभागार, नई टिहरी में सौड़खाल पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, प्रतापनगर की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सत्र 2025-26 की पहली कार्यवाही की समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या, दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम तथा विद्यालय में आयोजित गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय उन्नयन के लिए पूर्ण क्षमता से कार्य करने पर जोर देते हुए विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए अभिभावकों से संवाद और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश ने बीती बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुई कार्यवाही, परीक्षा परिणाम और गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था होने पर नामांकन में बढ़ोतरी संभव है। इस पर जिलाधिकारी ने परिवहन सुविधा का आकलन प्रस्तुत करने को कहा।

बैठक में प्राचार्य ने समिति के नए सदस्यों के नाम प्रस्तावित करने के साथ ही अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण, भवन की रंगाई-पुताई, 20 कंप्यूटरों को ‘सफल’ ऑनलाइन परीक्षा हेतु अपग्रेड करने, बच्चों के पार्क हेतु खेल उपकरण खरीदने और विद्यालय के समय में बदलाव का प्रस्ताव रखा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अनुपयोगी पुस्तकों को ग्रामीण बच्चों को उपलब्ध कराया जाए तथा मरम्मत योग्य फर्नीचर की सूची तैयार की जाए।

बैठक में एसडीएम प्रतापनगर मंजू राजपूत, समिति सदस्य एस.के. पाण्डेय, दिवाकर पैन्यूली, तरुण मोहन, उमेद सिंह, मुकेश जोशी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!