उत्तराखंडविविध न्यूज़

जिला खनिज फाउंडेशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए जरूरी निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल । जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला खनिज फाउंडेशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने कहा कि जिन योजनाओं में 60 प्रतिशत धनराशि खर्च हो चुकी है, उनके फोटोग्राफ्स सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्काल उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के बाद ही शेष 40 प्रतिशत धनराशि के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने बीडीओ प्रतापनगर को निर्देशित किया कि वे रा.प्रा.वि. सुजड़गांव एवं ओखला का स्थलीय निरीक्षण करें तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुजड़गांव में छात्राओं के लिए डाइनिंग हॉल और मेटिंग व्यवस्था प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें।

शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि रा.इ.का. रगड़गांव में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त कंप्यूटर लैब हेतु प्री-फैब्रिकेटेड लैब का निर्माण प्रस्ताव, फर्नीचर और अन्य उपकरणों की मांग सहित प्रस्तुत किया जाए।

ईई आरडब्ल्यूडी टिहरी ने बताया कि खनन न्यास के तहत चारों कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, जबकि लगभग दो लाख रुपये की धनराशि अवशेष है, जिसे डीएम ने वापस करने के निर्देश दिए। वहीं ईई लघु सिंचाई विभाग ने बताया कि कुल 12 में से 7 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं और देवरी तल्ली-मल्ली में सोलर पम्पिंग योजना 15 दिनों में पूरी कर ली जाएगी।

डीएम ने केवी स्कूल मदननेगी डायट में थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराने के साथ ही नरेंद्रनगर में बैडमिंटन हॉल व दर्शक दीर्घा में किए गए अतिरिक्त कार्यों की धनराशि पर भी चर्चा की।

बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार सिंह, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, खनन अधिकारी रवि सिंह नेगी, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, डीएसडब्लूओ श्रेष्ठा भाकुनी, डीईएसटीओ साक्षी शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!