सावन का पहला सोमवार: भक्तों ने किया भण्डारे का आयोजन
नई टिहरी/गजा/नकोट। सावन मास के पहले सोमवार को गजा व नकोट क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक किया। भोले नाथ के भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया।
आज गजा,नकोट क्षेत्र के निकटवर्ती शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक व पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रही। कोटेश्वर महादेव मंदिर, नकोट के निकट छाती महादेव ,गजा में घंडियाल मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही भक्तों ने मनोकामना के लिए मन्नत मांगी।
वहीं दूसरी ओर गजा-नकोट रोड पर महादेव के भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया तथा लोगों को प्रसाद वितरण कर कन्याओं को भोजन कराया । घंडियाल मंदिर गजा में भी शिव मूर्ति की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा के लिए शनिवार से आज तक तीन दिवसीय हवन यज्ञ पूजा-अर्चना कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहां पर भी भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर देव सिंह रावत,हरि सिंह चौहान, विलेन्दर सिंह असवाल, रघुबीर सिंह खाती, धर्मेन्द्र सिंह सजवाण, राजेंद्र सिंह राणा,विनोद सिंह चौहान, अजय सिंह असवाल, आनन्द सिंह खाती, भरपूर सिंह, मान सिंह चौहान, रणबीर सिंह, धर्म बीर सिंह,सहित अनेक लोगों ने सहयोग किया ।