डॉ सौरभ गहरवार बने डीएम टिहरी, मनीष कुमार सीडीओ टिहरी
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बड़े स्तर पर अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है जिसके तहत 24 आईएएस अधिकारी और 22 पीसीएस अधिकारियों के साथ ही 4 सचिवालय सेवा के अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है । सौरभ गहरवार डीएम टिहरी और मनीष कुमार को सीडीओ टिहरी बनाया गया है।
इसके अलावा पर्यटन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे दिलीप जावलकर को अब वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव सचिन कुर्वे को पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
ये आईएएस/पीसीएस हुए इधर से उधर
– 24 आईएएस अधिकारियों 22 पीसीएस अधिकारियों और चार सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है।
– सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास विभाग हटाया गया सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की दी गई नई जिम्मेदारी।
– सचिव दिलीप जावलकर से सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई सचिव वित्त की मिली नई जिम्मेदारी।
– सचिव डॉ बीवीआर सी पुरुषोत्तम से निदेशक दुग्ध विकास की जिम्मेदारी हटाई गई सचिव ग्राम में विकास की दी गई नई जिम्मेदारी।
– सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिव (प्रभारी) शहरी विकास की जिम्मेदारी हटाई गई।
– आईएएस नितिन सिंह भदोरिया से अपर सचिव पेयजल पंचायती राज की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव पशुपालन मत्स्य तथा दूध एवं दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई।
– आईएएस स्वाति एस भदोरिया से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी हटाई गई अपर सचिव भाषा , सचिव, हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान की जिम्मेदारी दी गई।
– आईएएस विनीत कुमार को जिलाधिकारी बागेश्वर के पद से हटाया गया अपर सचिव लोक निर्माण तथा वन की मिली जिम्मेदारी।
– आईएएस रीना जोशी को जिला अधिकारी बागेश्वर की मिली जिम्मेदारी।
– आईएएस रोहित मीणा को अपर सचिव वित्त के पदभार से किया गया मुख्य प्रबंध निदेशक सिडकुल की मिली नई जिम्मेदारी।
– आईएएस नितिका खंडेलवाल को सीडीओ देहरादून के पदभार से हटाया गया अपर सचिव ग्राम्य विकास की मिली नई जिम्मेदारी।
– आईएएस सौरभ गहरवाल को सीडीओ हरिद्वार के पद से हटाया गया जिलाधिकारी टिहरी की मिली नई जिम्मेदारी।
– सचिव रणवीर सिंह चौहान से एमडी सिडकुल , अपर सचिव भाषा , सचिव हिंदी अकादमी , निदेशक भाषा संस्थान की जिम्मेदारी हटाई गई।
– सचिव युगल किशोर पंत को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के साथ साथ प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम की अतिरिक्त जिमेदारी दी गयी।
– ईवा आशीष श्रीवास्तव को टिहरी के जिलाधिकारी पद से हटाया, अपर सचिव जल मिशन कि जिम्मेदारी दी गई।
– सचिव सोनिका को स्मार्ट सिटी देहरादून का सीईओ बनाया गया।
– आईएएस नमामि बंसल को सीडीओ टिहरी से हटाया गया, अपर सचिव तकनीकी शिक्षा की मिली नई जिम्मेदारी।
– आईएएस प्रतीक जैन को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद से हटाया गया , CDO हरिद्वार की मिली नई जिम्मेदारी।
– आईएएस विशाल मिश्रा को सीडीओ उधम सिंह नगर, नगर आयुक्त नगर निगम रुद्रपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
– आईएएस अपूर्वा पांडे को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून के पद से हटाया गया, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की मिली नई जिम्मेदारी।
– आईएएस मनीष कुमार को डिप्टी कलेक्टर देहरादून के पद से हटाया गया, सीडीओ टिहरी की मिली नई जिम्मेदारी दी गई है।
– पीसीएस अधिकारी झरना कमठान को सीडीओ देहरादून की मिली नई जिम्मेदारी।
– पीसीएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य से सीडीओ पौड़ी की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव की उच्च शिक्षा के मिली नई जिम्मेदारी दी गई है।