श्रीदेव सुमन के 78वें बलिदान दिवस पर राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली में कार्यक्रम आयोजित

नई टिहरी/पोखरी क्वीली। टिहरी रियासत की सामंतशाही से प्रजा को मुक्ति दिलाने वाले फौलादी इरादों से लबरेज श्री देव सुमन को उनके 78वें बलिदान दिवस पर महाविद्यालय पोखरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजकीय महाविद्यालय पोखरी की प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा ने अपनी वक्तव्य में श्री देव सुमन को टिहरी राजशाही के ताबूत पर अंतिम कील ठोंकने वाला शख्सियत बताते हुए कहा कि टिहरी रियासत की प्रजा की आजादी के लिए किया गया उनका संघर्ष उन्हें सदा-सदा के लिए अमर कर गया है।
उन्होंने अपने वक्तव्यों में श्री देव सुमन को ऐसा क्रांति कारी संघर्षशील योद्धा बताया कि जिनके विराट आंदोलन की ज्वाला में टिहरी सामंत शाही भिलंगना व भागीरथी के संगम पर डूबते हुए सदा सदा के लिए ओझल हो गया।
इस मौके पर रचना राणा, नरेंद्र बिजल्वाण व राजेंद्र आदि मौजूद थे।