देवप्रयाग पुल मरम्मत की मांग
देवप्रयाग स्थित बाह बाजार का पुल जर्जर स्थिति में है। कई वर्षों से मरम्मत की राह देख रहा है । एक ओर तो देवप्रयाग के जनप्रतिनिधियों ने पुल के पुनर्निर्माण, बजट आवंटन की लंबी लम्बी घोषणाएं की हैं तो दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग ने पुल को पैदल योग्य भी न रहने की चेतावनी का बोर्ड लगाकर इति श्री कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने की व्यवस्था कर दी है । बाह बाजार यह पुल पौड़ी और टिहरी जिले को जोड़ने वाला पुल है और बाहबाज़ार और आस पास के गांवों की बड़ी आबादी के आवाजाही का एक मात्र साधन है । यह पुल देवप्रयाग के छह विद्यालयों के विद्यार्थियों की भी आवाजाही का एक मात्र विकल्प है । अब प्रश्न यह है कि अगर इस पुल के कारण कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ? जब पुल के पुनर्निर्माण सम्बन्धी सारी व्यवस्थाएं हो चुकी है तो फिर इस कार्य मे क्या समस्या आ रही है समझ से परे है । नए पुलों का निर्माण अच्छी बात है और स्वागत योग्य है लेकिन देवप्रयाग की पौड़ी जिले में स्थित बड़ी आबादी की जीवनरेखा यह पुल नितांत आवश्यक है ।तो कृपया सरकार इस ओर ध्यान दे और जल्द से जल्द इस पल का पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ करवाये