मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री उदीयमान उन्न्यन योजना का देहरादून से किया शुभारम्भ
चमोली। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने मुख्यमंत्री उदीयमान उन्न्यन योजना का देहरादून से शुभारम्भ किया। इस योजना में 8 से 14 वर्ष के चयनित बच्चों को प्रतिमाह 1500 रूपये की छात्रवृति दी जाएगी।
पीजी कालेज गोपेश्वर के जिम हॉल में संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना में जनपद के विभिन्न खेलों में चयनित 150 बालक 150 बालिकाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये की धनराशि छात्रवृति के रूप दी जाएगी। जिसकी तीन माह सितम्बर से नवम्बर तक की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से जारी की गई। जनपद के 8 से 14 वर्ष के 25-25 बालक बालिकाओं का चयन किया गया है।