यहां शार्टसर्किट से लगी आग सामान जलकर राख
नई टिहरी। आज तड़के 2:30 बजे तहसील टिहरी के ग्राम माणदा निवासी श्रीमती गैणी देवी पत्नी प्रेम सिंह के कच्चे आवासीय भवन मे शाँट सर्किट होने से आग लग गई, जिसे फायर बिग्रेड द्वारा बुझा दिया गया, आग लगने से इनके विस्तर व खाने का सामान जलकर राख हो गये।
डंपर दुर्घटना, चालक की मौत
उधर दिनांक 01/08/2022 की रात्रि को नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत पोखरी-पेंदार्स मो0मार्ग पर ग्राम मणगांव के समीप 01 डम्पर UK 07 CC-0502 दुघर्टनाग्रस्त हुआ, जिसमे चालक ही था, की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मृतक-अशोक कुमार पुत्र नामालूम उम्र-52 वर्ष,निवासी-गाजीपुर यूपी का रहने वाला था।
Skip to content
