व्यासी के पास कार की नदी में गिरने की खबर, एसडीआरएफ द्वारा सर्चिंग जारी, ब्रांच मैनेजर लापता
एसबीआई ब्रांच मैनेजर सैंजी अमित बिजेत्रा अंतिम लोकेशन ब्यासी में दिखने के बाद से कार सहित लापता, नदी में डूबने की आशंका
नई टिहरी। भारतीय स्टेट बैंक सैंजी में कार्यरत शाखा प्रबंधक अमित बिजेत्रा कल देहरादून से श्रीनगर के लिए चले थे मगर अभी तक उनका कुछ ओट नहीं चल पाया। उनकी अंतिम लोकेशन ब्यासी में पाए जाने पर एसडीआरएफ व चौकी इंचार्ज ब्यासी प्रदीप रावत मौके पर हैं।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण ने बताया कि ब्यासी के पास नदी में एसडीआरएफ ब्यासी से हेड कॉन्स्टेबल सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सर्चिंग कर दौरान ब्रांच मैनेजर का पैन कार्ड, आधार कार्ड और परिचय पत्र भी मिला है। सर्चिंग टीम को नदी में एक गाड़ी दिखी है। गाड़ी को सर्च किया जा रहा है। मैनेजर की नदी में डूबने की आशंका है। खोजबीन जारी है।
खबर अपडेट की जा रही है….
* नदी का जलस्तर बढ़ से सर्च ऑपरेशन में आ रही दिक्कत
* उक्त सर्चिंग के लिए एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला रवाना
* डीप डाइवर मातबर सिंह द्वारा नदी में उतरकर कड़ी मस्कत करके गाड़ी में फंसे शव को निकाला गया। शव की परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई है। मृतक अमित विजेत्रा निवासी विजेत्रा निवास प्रेमपुर माफी, कौलागढ़ देहरादून के रूप में हुई है। जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सैंजी में ब्रांच मैनेजर थे।