रिपॉस ने एनर्जी फिनटेक प्लेटफॉर्म किया लॉन्च
देहरादून। रिपॉस को भारत में जन-जन तक विभिन्न तरह की ऊर्जा पहुंचाने के मामले में एक अग्रणी कंपनी के तौर पर जाना जाता है। कंपनी के दो हजार से अधिक साझेदार हैं और कंपनी देश के दो सौ बीस से भी अधिक शहरों में कार्यरत है। फ़िनटेक के तहत रिपॉस ने रिपॉस पे को लॉन्च कर दिया है जो एक अनूठा एनर्जी क्रेडिट फ़िनटेक प्लेटफॉर्म है। इससे ऊर्जा के वितरण के क्षेत्र में एक क्रांति आयेगी। उल्लेखनीय है इस टेक टूल को मुम्बई में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। रिपॉस ने अपने नवीनतम टेक्नोलॉजी टूल डेटम को हाल ही में देहरादून में लॉन्च किया।
इस सिटी लॉन्च के मौके पर ट्रांसपोर्टर, ओईएम अफ़सर और बैंकर भी मौजूद थे। ग़ौरतलब है कि रिपॉस आपूर्ति और मांग की खाई को कम करने की दिशा में कार्यरत है और डेटम के माध्यम से डिज़ल से शुरू करते हुए उपभोक्ताओं के दरवाज़े तक ईंधन पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।इसके अतिरिक्त
रिपॉस पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल ऊर्जा की वितरण प्रणाली के निर्माण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।